Beauty & Health

Vaginal smell during sex how to get rid

सेक्स के दौरान वेजाइना से क्यों आती है सड़ी मछली जैसी गंध? इस तरह पाएं छुटकारा

प्राइवेट पार्ट्स की अच्छे से सफाई ना करने के कारण योनि में बदबू आने लगती हैं। वजाइना को सही तरीके से साफ ना करने से इंफेक्शन के अलावा कैंसर होने की संभावना भी बढ़ सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे साधारण उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप वेजाइना की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

  • Vagina Smell Reason : महिलाओं के शरीर का सबसे नाजुक अंग वजाइना होता है, इसलिए इसकी केयर करना बहुत ही जरूरी है। लेकिन बहुत सी ऐसी महिलाएं होती हैं, जो इस पार्ट की सफाई पर ध्यान नहीं देती हैं। इसका रिजल्ट होता है कि इसमें काफी दुर्गंध आने लगती है। इस वजह से ओरल सेक्स करने में काफी परेशानी हो सकती है। वजाइना की सफाई सिर्फ सेक्स की वजह से नहीं, बल्कि कई बीमारियों से बचाव के लिए भी करना जरूरी है। इसलिए वजाइना की सफाई को लेकर नजरअंदाज ना करें। ये आपके लिए बेहद हानिकारक (Vagina Smell Reason) हो सकती है।

प्राइवेट पार्ट्स की अच्छे से सफाई ना करने के कारण योनि में बदबू आने लगती हैं। वजाइना को सही तरीके से साफ ना करने से इंफेक्शन के अलावा कैंसर होने की संभावना भी बढ़ सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे साधारण उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप वेजाइना की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

वॉश करें

प्राइवेट पार्ट को साफ करना बहुत ही जरूरी है। वेजाइना को साफ करने का सबसे सिंपल तरीका है, पानी से वेजाइना को साफ से धोएं। यदि आपके पास समय नहीं है, तो हल्के गर्म पानी वजाइना को वॉश कर सकती हैं। इससे आपको भी फ्रेश फील होगा। इस बात का ध्यान रखें कि रेगुलर सॉप का वेजाइना में इस्तेमाल ना करें। क्योंकि इसमें कैमिकल होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

हेल्दी खाना खाएं

लहसुन, प्याज, मीट, मछली, मीट और मसालेदार खाने जैसी चीजों को खाने से शरीर से अत्यधित गंध आने लगती है। इतना ही नहीं कुछ महिलाओं को योनि में सूजन और खुजली की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में अपने खान-पान पर ध्यान दें। तेज मिर्च और लहसुन का भोजन में कम ही इस्तेमाल करें।

ओवर एक्साइटमेंट भी बदबू की वजह

सेक्स के दौरान दोनों पार्टनर काफी उत्तेजित होते हैं। इस दौरान काफी पसीना भी शरीर से निकलता है। इसके अलाव वजाइना से लुब्रिकेशन लीक होता है, जो सीमन और सिक्रेशन के साथ मिलकर गंध पैदा करता है।

ब्रेड जैसी बदबू आना

वेजाइना से कई बार सड़ी ब्रेड जैसी या फिर मधली जैसी गंध आने लगती है। यह गंध फंगल इंफैक्शन या ल्यूकोरिया की ओर इशारा करता है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करना चाहिए।

योनि में बदबू आने के घरेलू उपाय

  • दही से योनि की बदबू होगी दूर
  • लहसुन का करें इस्तेमाल
  • सेब के सिरके से योनि को करें साफ
  • अधिस से अधिक पानी पिएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *