Jan.23

छोटी-सी मुस्‍कान, डाल देती है रिश्‍ते में जान / A small smile give a life in relation -adult sex toys

smile ofahappy relation

छोटी-सी मुस्‍कान, डाल देती है रिश्‍ते में जान / A small smile give a life in relation-Adult sex toys

अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में मिठास घोलने के लिए लोग अक्‍सर बड़ी-बड़ी जुगत लगाते नजर आते हैं. ऐसी कोशिशें कामयाब हो जाती हैं. पर रिश्‍ते में गरमाहट लाने का सबसे आसान उपाय है, अपने साथी को प्‍यार भरी नजरों से एक छोटी-सी मुस्‍कान का तोहफा देना.

अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में मिठास घोलने के लिए लोग अक्‍सर बड़ी-बड़ी जुगत लगाते नजर आते हैं. ऐसी कोशिशें कामयाब हो जाती हैं. पर रिश्‍ते में गरमाहट लाने का सबसे आसान उपाय है, अपने साथी को प्‍यार भरी नजरों से एक छोटी-सी मुस्‍कान का तोहफा देना.

इस मुस्‍कान के कई फायदे तो साफ नजर आते हैं. इससे अपना तनाव तो दूर होता ही है, पार्टनर के दिल को भी भरपूर सुकून पहुंचता है. यह बहुत ही स्‍वाभाविक बात है कि जब कोई आपकी ओर प्‍यार भरी नजरों देखकर मुस्‍कुराता है, तो आप भी बिना मुस्‍कुराए रह नहीं सकते. वैसे भी यह शिष्‍टाचार का तकाजा है कि मुस्‍कान का ‘प्रतिदान’ मुस्‍कान या प्‍यारी-सी हंसी के रूप में ही सामने आए.

मुस्‍कान भी कई तरह की होती है. जब कोई एकदम गंभीर भाव से अपने होठों पर मुस्‍कुराहट की बहुत छोटी-सी लकीर पैदा करता है, तो वह बेहद आकर्षक नजर आता है. जब यह लकीर धीरे-धीरे और चौड़ी होती जाती है, तो सामने वाला बिना मुग्‍ध हुए रह नहीं पाता. कहने का मतलब यह कि मुस्‍कान चाहे जिस तरह की हो, यह हर हाल में अपने चाहने वालों पर गहरा असर डालती है.

कई बार दिल का गम छुपाने के लिए भी मुस्‍कुराहट का सहारा लेना पड़ता है, ‘तुम इतना जो मुस्‍कुरा रहे हो….’ इस हाल में भी मुस्‍कुराने से गम दूर हो न हो, पर गम कुछ कम तो जरूरी हो जाता है.

तो फिर देर किस बात की…किसी का दिल जीतने के लिए, जीते दिल पर राज करने के लिए मुस्‍कुराते रहिए. चवन्‍नी या अठन्‍नी का चलन भले ही गुजरे जमाने की बात हो गई हो, लेकिन ‘चवनिया’ और ‘अठनिया मुस्‍कान’ अब भी खूब चलती है. एक बात और. मुस्‍कान की भाषा दुनिया के हर देश में अच्‍छी तरह समझी जाती है.

You Might Also Like

Leave Comments